मांझी: गाजे बाजे के धूम धाम में नामांकन के चौथे दिन उम्मीदवारों के साथ समर्थकों का जश्न
इन नेताओं ने कराया नामांकन
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को चौथे दिन भी नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों की हुजूम रही। शुक्रवार को भी प्रखंड कार्यालय में मेले जैसी भीड़ देखने को मिली। मेला मुख्य रूप से उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थक से लगी।जानकारी के अनुसार यहां फूलवालों के पास मालाओं की भी कमी देखने को मिली। यदि अतिशयोक्ति न समझा जाए तो निर्वाचन कैम्पस में समर्थक की खुशी का अंदाजा नही लगा सकते है। उम्मीदवार से अधिक समर्थक अधिक खुश दिखाई पड़े। 5 वर्ष पर आने वाला यह पर्व पर उम्मीदवारों के पास नास्ता पानी, भोजन के साथ सेवा सत्कार मिलता है क्योकि डंके पर चुनाव पूर्व जीत की महक सबसे पहले इनको ही मिलती है। सच्चाई चाहे कुछ भी हो पर नजारा ऐसा ही देखने को मिला। नामांकन के चौथे दिन मुखिया पद के कुल 33, बीडीसी के लिए कुल 52, सरपंच पद के लिए कुल 31, वार्ड सदस्य पद के लिए 212 और पंच पद के लिए कुल 62 लोगों ने नामांकन कराया।
आज शुक्रवार को मुखिया पद के लिए मुख्य रूप से बंगरा पंचायत से कन्हैया साह एवं नीलेश सिंह, मदनसाठ से राजू रंजन सिंह, मरहां से मुन्ना साह, गोबरहीं से निवर्तमान मुखिया उपेंद्र सिंह, रमेश यादव, संजय यादव, विनोद प्रसाद एवं पूनम देवी, मटियार से सुनैना देवी, भलुआ बुजुर्ग से विजय यादव, जैतपुर से रणविजय राम, ताजपुर से ज्ञानती देवी तथा हरेंद्र महतो उर्फ नेता जी आदि ने नामांकन के पर्चे भरे।
सरपंच पद के लिए मुख्य रूप से सोनबरसा से गुड़िया देवी, भलुआ बुजुर्ग से पंचम सिंह, मदनसाठ से पंचम सिंह आदि ने नामांकन कराया।