टीईटी - एसटीईटी संघ ने किया फिर से दुहराया शिक्षको की मांग
पटना (संवादाता अखिलेश्ववर कुमार) : टीईटी एसटीइटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने सत्याग्रह आंदोलन का आगाज कर दिया है। यह आंदोलन अब धीरे धीरे राज्य के प्रत्येक जिले में रफ्तार पकड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार बिहार के नियोजित शिक्षकों में टीईटी उतीर्ण शिक्षकों के साथ बिहार सरकार सौतेला व्यवहार करते आ रही है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष मार्कण्ड पाठक ने संवादाता को बताया कि यह सत्याग्रह आंदोलन एसटीइटी शिक्षक संघ अपने विभिन्न मांगों को लेकर कर रहे है जो निम्न है।
1. टीईटी का संवर्ग अलग करे सरकार
2. BRP/CRCC चयन में टीटी की अनिवार्यता लागू करे
3. विर्मन तिथि से ग्रेड पे का निर्धारण करे
3. अगस्त से 15% वृद्धि देना सुनिश्चित करे
4. पेंशन ग्रेजुएटी तथा एसीपी देना सरकार सुनिश्चित करें
5. ससमय शिक्षकों के वेतन का भुगतान हो
6.ट्रेनिंग के बाद भी जॉइनिंग करने के बाद 2 साल की बाध्यता ग्रेड पे का खत्म हो
7.NCTE तथा RTE नियमों का अनुपालन हो
8. प्रधानाध्यापक बहाली में टीईटी एसटीईटी अनिवार्य हो ।