मांझी: पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले ही दिन देखने को मिला मेला और होली
मंगलवार को सुबह से ही नामांकन के पर्चे भरने के लिए अभ्यर्थी अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय पहुँच कर निर्धारित टेबल पर नामांकन के पर्चे दाखिल किए। नामांकन के बाद उम्मीदवार मंगलवार होने की वजह से कार्यालय परिसर में ही स्थित हनुमान मंदिर पहुंच कर चुनाव में जीत के लिए बजरंग बली से आशीर्वाद भी लिए। मंदिर में हनुमान जी को भरपूर मात्रा में लड्डू का चढ़ावा मिला। उसके बाद समर्थकों ने अभ्यर्थियों को माला पहनाने के बाद एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी। नामांकन स्थल पर कहीं मेले तो कहीं होली का जैसा दृश्य बना रहा। सभी उम्मीदवार अपने जीत की खुशी पहले ही मनाते मिले।
नामांकन प्रक्रिया के प्रथम दिन ही मुखिया पद के विभिन्न पंचायतों से महिला एवं पुरुष समेत कुल 12 नामांकन हुए। जबकि बीडीसी के लिए कुल 13 एवं सरपंच पद के लिए कुल 6 लोगों ने नामांकन किया।
मुखिया पद के लिए मटियार पंचायत से अर्जुन महतो एवं नेहा कुमारी, चेंफुल पंचायत से अंजू देवी, गोबरहीं से सरोज कुमार, शीतलपुर से निवर्तमान मुखिया पुष्पा वर्मा एवं पुष्पा देवी, घोरहट से रीमा कुमारी, इनायतपुर से राधिका देवी, नसीरा से निवर्तमान मुखिया कमलावती देवी एवं अलिसा कुमारी, बंगरा से बड़े सिंह एवं मदनसाठ से पार्वती देवी ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए चेंफुल पंचायत के भाग-1 से लालती देवी, गोबरहीं भाग-1 से कमला देवी, तथा भाग-2 से सुमन देवी, इनायतपुर भाग-1 से उमरावती देवी, तथा भाग-2 से संतोष कुमार गिरि, बंगरा भाग-1 से गायत्री देवी, मदनसाठ भाग-1 से संजीव कुमार उर्फ रिंकू सिंह, मुबारकपुर से राधा देवी, जैतपुर भाग-1 से राकेश कुमार राय, डुमरी भाग-1 से डॉ अशोक कुमार पांडेय एवं भाग-2 से धनंजय सिंह, महम्मदपुर भाग-2 से असलम अंसारी, तथा बरेजा से अजय कुमार पांडेय ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। वहीं सरपंच पद के लिए महम्मदपुर पंचायत से अंजनी देवी, बरेजा से संजय कुमार मिश्रा, ताजपुर से रीता देवी, नसीरा से ज्ञानती देवी, शीतलपुर से पुष्पा देवी, चेंफुल से सरस्वती देवी ने नामांकन किया। वहीं सभी 23 पंचायतों से वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 47 एवं पंच पद के लिए कुल 8 लोगों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए।