कृष्ण का जनमोत्स्व के पश्चात छठियार का आयोजन
दाउदपुर (संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के दाउदपुर थाना के स्थानीय बाजार के वेदमाता गायत्री मंदिर परिसर में रविवार को संध्या समय महिलाओं ने भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व के पश्चात छठियार का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया ।
जानकारी के अनुसार इसमे स्थानीय महिलओं ने साज बाज के साथ पहले मंगलगीत गाया फिर विधिवत पूजा-अर्चना और भव्य आरती की। उसके बाद इस पूजा में सैकड़ो महिलाएं और पुरुष शामिल हुए तथा भगवान की आराधना कर मानव समाज के कल्याण की कामना की। स्थानीय पंडितों के द्वारा वेदमंत्रों के साथ पूजा सम्पन्न कराया गाया और प्रसाद वितरण के बाद सभी को भोजन भी कराया गाया।
महिलाओं ने बताया की भगवान श्री कृष्णा के जन्मदिन और छठियार के प्रसाद सेवन से धर्म और आस्था के प्रति युवाओं और लोगो में जागरुकता आएगी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अर्चना वर्णवाल, रानी कुमारी, संध्या देवी वर्णवाल, देवनाथ प्रसाद वर्णवाल, नन्द लाल उर्फ नंदजी चौधरी, चन्द्र प्रताप, हरिशंकर सिंह, रितेश वर्णवाल, आदि लोगो ने सामूहिक आयोजन में भरपूर सहयोग किया। इस मौके पर गायत्री परिवार के सदस्यों में जैतपुर मुखिया बच्चा राम समेत बाजार के व्यवसायिक वर्ग के दर्जनों लोग उपस्थित थे।