मतदान की तारीख नजदीक, प्रत्याशियो के धड़कने तेज
मांझी(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में जैसे पंचायती चुनाव का मतदान की तारीख नजदीक आ रही है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होती दिख रही है। रात हो या दिन लोगों से मिलने का क्रम जारी है। मांझी के गोबरही पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी तारा सिंह के पति नंदेश्वर सिंह द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चंदऊपर, सरयूपार, साधपुर, जमनपुरा, एकडेंगवा, गढ़वा, गोबरही आदि गाँव में दौरा करने के बाद पत्रकारों को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बार जीत के बाद मेरा पहला कार्य होगा सड़क, हर घर नल जल योजना, नली तथा गल्ली के अधूरे कार्यों को पूरा करना एवं नौजवानों की बेरोजगारी को दूर करना।
उक्त मौके धर्मनाथ यादव , मुन्ना यादव , संजीव कुमार सिंह ,वीरवल गीरि इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
वहीं भलुआ बुजुर्ग पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी अखिलानंद मिश्रा द्वारा सोमवार को खानपुर भलुआ बुजुर्ग और भलुआ खुर्द आदि गांव के दौरा करने के पश्चात संवाददातओ को एक भेंट वार्ता में जानकारी दिया कि मुझे हर समुदाय के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है! साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान मुखिया द्वारा कोई योजना पूर्ण नहीं किया गया है। जब कि बलुआ बुजुर्ग पंचायत में 14 वार्ड है जिसमें से दो ही वार्ड में नल जल चालू है । 12 वार्डो का अभी अधूरा है। भावी प्रत्याशी को कहना है कि जीतने के बाद सारी योजनाओं का जांच कराएगा और दोषी को जेल भेजूंगा। उक्त मौके पर राज नारायण राम राम इकबाल गौरी राम देव कुमार हरिशंकर कुमार सरोज कुमार इत्यादि लोग थे!