जगत दर्शन न्यूज़ तथा भोजपुरी रोजाना के संयुक्त तत्वाधान में 14 सितंबर 2021 को हिंदी दिवस के अवसर पर बीकेबी हाईटेक स्कूल में आयोजित काव्य गोष्ठी में प्रस्तुत तथा चयनित सर्वश्रेष्ठ रचनाओं में से एक कविता
हिंदी हमारे राष्ट्र की पहचान : समृद्धि सिंह
हिन्दी है मातृभाषा हमारी,
सब की है ये पहचान,
हिंदी से ही बना है हिंदुस्तान
है हमें अपनी भाषा पर अभिमान।
देश के हर कोने में जाकर,
हिंदी से ही होती हमारी पहचान,
आज के जमाने मे चल रहा इंग्लिश,
पर हिंदी है हमारे पूर्वजो की सान।
हिंदी एक ऐसी भाषा है,
जो सीखना है सबसे आसान,
इंग्लिश समझना है बड़ा मुश्किल,
जैसे चीन और पाकिस्तान।
भूल रहे है सब लोग इसको,
खास करके आज कल के नौजवान,
बोलने में भी शर्म आती है,
जिसका है सबसे बड़ा नाम।
आज के इस पावन अवसर पर,
चलो करे हिंदी की गुणगान,
भुला नही सकते हम इसको,
ये है हमारी राष्ट्र की पहचान।
रचना : समृद्धि सिंह
जैतियाँ ,मांझी, सारण
बीकेबी हाईटेक स्कूल