भाषा पर अमर्यादित बयान के लिए माफी मांगे मुख्यमंत्री
भोजपुरी साहित्य विकास मंच की मांग
रिसड़ा हुगली : भोजपुरी साहित्य विकास मंच ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी ने भोजपुरी-मगही भाषा को डोमिनेटिंग कहने के साथ साथ जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर के गलत बयान दिया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए। सर्वविदित है कि भोजपुरी एक वैश्विक भाषा है जिसका प्रयोग लगभग 22 लाख लोग करते है। उन्हे़ं ज्ञात होना चाहिए कि आज जिस राज्य में जिस भाषा पर पर आक्षेप लगा रहें, वह बिहार से निकला हुआ राज्य है जहां औसतन न केवल भोजपुरी भाषी लोग रहते है बल्कि उच्च स्तर पर सेवारत हैं। एक मुख्यमंत्री के नाते उन्हें ऐसे अमर्यादित बयान देना उचित नहीं।
अतः भोजपुरी साहित्य विकास मंच की ओर से उनके इस बयान का विरोध दर्ज कराते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को अपने बयान के लिए माफी की मांग करता है ।