मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह):मांझी प्रखंड के
कौरु धौरु पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रीता देवी ने सोमवार को सैकड़ो समर्थकों के साथ पंचायत के विभिन्न गांवों में क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहा कि आज जिस विश्वास साथ मुझे कौरु धौरु पंचायत जनता ने मुझे मुखिया पद पर चुनाव लड़ने का अवसर दिया है, मैं जनता के उस उम्मीद व विश्वाश पर खरा उतरु यही मेरा संकल्प है। इसी पंचायत के पूर्व मुखिया शिव प्रसाद साह ने कहा कि पंचायत में समाज के हर वर्ग समुदाय के लोगों का अपार जनसमर्थन व आशीर्वाद मिल रहा है। एक तरफ जहा पंचायत के बडे बुजुर्गों का आशीर्वाद मिल रहा है, वहीं दूसरी तरफ युवाओं का भरपूर साथ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधित्व काल में कौरु धौरु पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण व जनकल्याणकारी कार्य किये गए हैं। जिसमे मुख्यरूप से सड़क, गली नली, आवास योजना, आदि क्षेत्र में रिकार्ड काम हुआ था। इस बार जनता का आशीर्वाद व स्नेह मिला तो पंचायत के विकास के अधूरे कार्य को जल्द पूरा करना हमारा पहला लक्ष्य होगा। पंचायत का सर्वांगीण विकास कर आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाने का कार्य किया जाएगा। विकास की रौशनी हर दरवाजे तक पहुँचाया जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।