विधायक छोटेलाल राय ने लोगों से किया वोट देने का अपील
मांझी(संवाददाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में आगामी 29 सितम्बर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मतदान के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम गई। वहीं मांझी प्रखंड के गोबरही पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रत्यासी देवेन्द्र सिंह के पक्ष में परसा विधायक श्री छोटेलाल राय ने लोगों से वोट देने का अपील किए। चुनाव प्रचार एक अहम रोल निभाता रहा है चुनाव में, परंतु जनता की तबियत कब क्या रहेगी भला उनसे बेहतर कोई नही जानता। फिलहाल सभी प्रत्याशियो के चेहरे की लकीरें हैरान करने वाली है। परंतु राहत की सांसें तो परिणाम आने के बाद ही मिलने वाली है।