मशरक में नामांकन के दौरान लगा महाजाम
मशरक (संवाददाता धर्मेन्द्र सिंह): मशरक प्रखंड के सभी पंचायतों में चुनाव के मद्देनजर नामांकन प्रक्रिया में सोमवार को प्रखंड के विभिन्न पंचायत के प्रत्याशियों एवं उनके जन समर्थकों के गाड़ियों के उमड़ी भीड़ से मशरक छपरा एस एच 90 एवं 73 पर चिलचिल्लाति धूप में घंटो भर महाजाम लगा रहा। वहीं प्रशासन तथा पुलिस अधिकारी जाम को देखकर भी मूकदर्शक बने रहे। सुबह से कई घंटों तक सड़क मार्ग पर आवागमन ठप रहा। प्रखंड कार्यालय के आस पास पार्किंग किये गए वाहनों की जाम से स्थिति गंभीर बनी रही। इससे छोटे बड़े वाहनों के आवागमन की परेशानी भी बढ़ गई। शनिवार से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में पहुंचे प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों के गाड़ियों से मुख्य सड़क मार्ग जाम हो गया। एस एच 90 पर कई घण्टे जाम से लोग आक्रोशित दिखे। कई घण्टे के जाम हटने की आस में लोग टकटकी लगाए खड़े रहे।