मटियार पंचायत का हाल
मांझी(संवाददाता मनोज सिंह): मांझी प्रखंड के मटियार पंचायत की जनता इस बार बहुत चिंतित नजर आ रही है। इस बार किसे अपना प्रतिनिधि चुनेगी? अब लड़ाई दिलचस्प बन गयी है। एक तरफ पूर्व मुखिया सुशीला देवी अपने कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों तथा अपने पति व जदयू नेता जयप्रकाश महतो द्वारा किये गए सामाजिक सहयोग का हवाला देकर एक बार पुनः मतदाताओं का आशीर्वाद मांग रही हैं, तो दूसरी तरफ सुमन प्रसाद की पत्नी सुनैना देवी मुखिया की कथित विफलता को मुद्दा बनाकर इस बार मतदाताओं का विश्वास जितने का पुरजोर प्रयास कर रही हैं। वहीं तीसरे व महत्वपूर्ण प्रत्यासी तथा भोजपुरी गायक कलाकार अर्जुन महतो भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे चुनाव जीतने पर बच्चियों की पढ़ाई की समुचित व्यवस्था करने के साथ साथ पंचायत वासियों को एम्बुलेन्स की सुविधा भी उपलब्ध कराएंगे। कुल मिलाकर यहां की लड़ाई त्रिकोणात्मक बन चुकी है।