बूथ पर जल जमाव तो आखिर कैसे होगा मतदान
दाउदपुर(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में होने वाले 29 सितंबर को पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनता की परेशानियां बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार जैतपुर, बेलदारी तथा बलेसरा पंचायत के विद्यालय में बने मतदान केंद्रों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। वहां के प्रत्याशियों के द्वारा बताया जा रहा है कि ग्राउंड में कीचड़ के साथ बहुत ही जल जमाव है। वहां मतदाताओं के खड़े होने का भी जगह नहीं है। इस स्थिति में मतदाता अपना मतदान कैसे करेंगे! वहां के स्थानीय प्रत्याशियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी माझी को सूचित कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।