सुनीता देवी ने किया जनसंपर्क
माँझी(संवाददाता वीरेश सिंह): बिहार पंचायती राज चुनाव के अंतर्गत ग्राम कचहरी घोरहट के सरपंच पद के लिए प्रत्याशी सुनीता देवी ने रविवार को डोर टू डोर जाकर अपने समर्थको के साथ जनसम्पर्क कर रही है। वही सुनीता देवी के जनसम्पर्क से लोगो मे उत्साह भी नजर आ रहा है। उनके पति एवम सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश्वर मिश्रा ने बताया कि पंचायत के लोगो के मार्गदर्शन व सहमति लेकर मेरी पत्नी चुनावी मैदान मे उतरी है। मेरी पहली प्राथमिकता सबका साथ सबका विकास व ग्राम की आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य करना है। महिला सशक्तिकरण में विशेष योगदान, धार्मिक व राजनीतिक सक्रियता, ग्राम में दुख- सुख के साथी, सभी कार्य में सहयोग करने वाली और शिक्षा प्राप्त योग्य प्रत्याशी होने से ग्रामवशियों में उम्मीदवार को लेकर पूरे ग्राम में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है।