मांझी : छिटपुट झड़प के बावजूद पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखण्ड में 23 पंचायतों में बुधवार को चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। हालांकि
मामूली झड़प व कहा सुनी की खबरें भी सुन ने आयी परंतु कहीं से किस प्रकार की हंगामा या मारपीट की खबर नही सुनी गई। सुबह सात बजे से मतदान शुरू होनी थी परंतु जियूतपुत्रिका व्रत होने के कारण महिलाओं की पंक्तियां सुबह 6 बजे से ही बननी शुरू हो गयी थी। 7 बजते बजते बूथों पर मतदाताओं की भारी भीड़ जमा हो गई। हालांकि जैसे-जैसे समय गुजरता गया मतदाताओं की संख्या में कमी होती गई। हाल ऐसा रहा कि शाम चार बजे के बाद इक्का दुक्का मतदाता ही बूथों पर नजर आए। मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों के पसीने भी छूटते नजर आए। ताजपुर पंचायत के मध्यविद्यालय मतदान केंद्र पर बूथ संख्या 7 सुबह मॉक ड्रिल के समय ही कंट्रोल यूनिट की गड़बड़ी सामने आ गयी। हालांकि पीठासीन अधिकारी के तत्परता से तुरंत सेक्टर मजिस्टेड के द्वारा उक्त मशीन को बदल दिया गया। पर हाल यह हुआ कि मतदान सुबह 740 तक भी शुरू नही हुआ था। उसके बाद सुधार तथा तत्परता से शुरू हो पाई। यदि पूरे प्रखंड की बात करें तो मतदान शुरू होते ही करीब आधा दर्जन पंचायतों की बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिलने लगी थी। परंतु निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों द्वारा जल्द ईवीएम को बदल दिया गया।
पूरे दिन प्रत्याशी असमर्थ तथा बुजुर्ग मतदाताओं को बाइक,टेम्पू, बोलेरो आदि साधनों से बूथों के पास ला ले जा रहे थे। चुनाव के बावजूद वाहनों के परिचालन में छूट दी गई थी। हालाँकि यूपी बिहार की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा जिला प्रशासन के आदेशानुसार वाहनों की सघन जांच पड़ताल भी की जा रही थी।
मांझी में हो रहे चुनाव को गम्भीरता से लेते हुए सारण के डीएम, एसपी, एसडीओ एवम एसडीपीओ आदि पदाधिकारी पूरे दिन स्वयं गश्त लगा के निगरानी करते रहे। मांझी के सीओ धनंजय कुमार, बीडीओ नीलकमल तथा मांझी एवम दाउदपुर के थानाध्यक्ष क्रमशः विकास कुमार सिंह तथा विश्वमोहन राम भी खुद पल-पल की घटनाओं और खबरों पर पैनी नजर लगाए हुए थे।