मांझी(संवाददाता राजीव सिंह): सारण के जिला समाहर्ता एवं आरक्षी अधीक्षक द्वारा मांझी प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों की औचक जांच की गई। मुख्य रूप से बुथ संख्या 100, एवं 101 और जमनपुरा के बुथ संख्या 95 एवं साधपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 96 का औचक निरीक्षण उक्त अधिकारियों ने किया।
उन्होंने मतदान केंद्र संख्या 96 पर वोटिंग करा रहे पीठासीन अधिकारी की कड़ी फटकार लगाई। वहीं पंचायत जमनपुरा के दलित बस्ती में मुखिया द्वारा सड़क निर्माण नहीं कराए जाने पर आग बबूला हो गए । जल्द से जल्द मउनरेगा से कराने की बांत कही । नवतन बाजार से गोबरही की सड़क की हालत से भी नाराज़ दिखाई दिए ।
उक्त मौके पर ज़िले के पदाधिकारी मौजूद थे ।