पंचायत चुनाव : नेता से लेकर जनता परेशान
फिलहाल चुनाव को लेकर वोटर लिस्ट प्राप्त करने के लिए शनिवार को प्रखंड मुख्यालय मांझी में लंबी लाइन देखने को मिली। भावी प्रत्याशी से लेकर उनके मेजबान सपोर्टर्स तक वोटर लिस्ट के लिए परेशान देखे गए।
जानकारी के अनुसार छपरा जिले के मांझी प्रखंड में दूसरे चरण के 29 सितंबर को पंचायत चुनाव का मतदान होना सुनिश्चित है। उस दिन जनता जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे पर आश्चर्य इस बात पर होती है कि मतदान के पहले नेताओं ने अपना मौखिक जीत पक्की का खबर चारों तरफ फैला चुके है। फिलहाल पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर 7 से 13 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इसके लिए चुनाव प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुट गई है।