सांसद ने उठायी पीजी की पढ़ाई की मांग
नंदलाल सिंह कॉलेज हर तरह से उपयुक्त
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में स्नातकोत्तर (पीजी) के पाठ्यक्रम का अध्यापन प्रारंभ कराने को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति को पत्र लिखा है। सांसद ने पत्र में कहा है कि नंदलाल सिंह कालेज ग्रामीण परिवेश में रहने वाले छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए बेहतर विकल्प है। एनएच के साथ-साथ यहां रेलवे स्टेशन की भी सुविधा उपलब्ध है। यहां समुचित क्लास-रूम के साथ बड़ा कैम्पस भी है। छपरा-सिवान के मध्य स्थित इस कालेज के चार प्रखंड मांझी, एकमा, जलालपुर एवं लहलादपुर पोषक-क्षेत्र है। यह कालेज उच्च शिक्षा की व्यवस्था के लिए हर मानक को पूरा करता है। जानकारी के अनुसार इस कॉलेज के कुल देवता नंदलाल बाबू के पुत्र तथा समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने भी पीजी की पढ़ाई की मांग कई बार कर चुके हैं। शोध विद्यार्थी संगठन के नेता मनीष पांडेय मिंटू ने बताया कि उनका संगठन भी लगातार नंदलाल सिंह कालेज में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई शुरू कराने की विश्वविद्यालय के कुलपति से लागतार मांग करता रहा है। आशा है इस पर जल्द सुनवाई होगी।