मांझी(संवाददाता मनोज कु सिंह): मांझी प्रखंड के भजौना नचाप पंचायत में दो युवा प्रत्यासियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होता दिख रहा है। ऐसे तो पंचायत चुनाव दलगत आधार पर नही हो रहा हैं परंतु इस पंचायत में एक तरफ जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह की नाक का बाल समझे जाने वाले निवर्तमान मुखिया मनीष कुमार सिंह है तो दूसरे तरफ पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के करीबी धनंजय सिंह है। अब इनके के बीच आमने सामने का मुकाबला होना तय है। दोनों प्रत्यासी अपनी अपनी जीत के दावे 100 प्रतिशत करते दिखते है। मुखिया प्रत्याशी मनीष कुमार अपनी स्वच्छ छवि के सहारे वोट मांग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ धनंजय सिंह पंचायत से दलाली तथा दबंगई खत्म करने के मुद्दे पर जनता का समर्थन पाने के लिए हरसम्भव कोशिश में लगे हुए है। हालाँकि पूर्व जिप सदस्य जगमोहन सिंह भी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में हैं। इस पंचायत से कुल छह प्रत्यासी अपना भाग्य को आजमा रहे हैं। उक्त पंचायत पर पूर्व विधायक का वर्चस्व रहा है। इस बार ऊंट किस करवट बैठता है देखना बाकी है।