मुबारकपुर : जीत का पक्का वादा
मांझी( संवाददाता वीरेश सिंह): मांझी में 29 सितंबर को होने वाले पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन लगभग सभी प्रत्यासियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। तीन तीन विधायक देने वाला प्रखंड के अति महत्वपूर्ण पंचायत मुबारक पुर में चुनावी सैलाब परवान पर है। उक्त पंचायत की निवर्तमान मुखिया व हरेन्द्र यादव की पत्नी निर्मला देवी तथा पूर्व मुखिया डॉ राहुल प्रकाश सिंह की पत्नी इन्दु देवी के बीच सीधा मुकाबला होना तय है। शेष दो अन्य प्रत्यासी भी मुख्य मुकाबले में शामिल होने का जी तोड़ प्रयास कर रही हैं। सोमवार को इन्दु देवी के समर्थन में सैकड़ों लोंगों की निकली रैली में शामिल महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का नजारा देखने को मिला। डॉ राहुल प्रकाश ने बताया कि पंचायत की रुग्ण पड़ी विकास इकाई को पुनर्जीवित कर पंचायत को अपराध मुक्त बनाने के प्रति कृत संकल्पित हैं। उन्होंने जनता का अपार समर्थन प्राप्त होने तथा इन्दु देवी की रिकार्ड मतों से जीत का दावा किया।