माँझी 4389 लीटर अंग्रेजी शराब ट्रक के साथ जब्त
मांझी(संवाददाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक के द्वारा भागने का प्रयास किया जा रहा था। चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने अपने नेतृत्व में पुलिस बलों के साथ पीछा कर पकड़ लिया। जांच के पश्चात सबके होश उड़ गए। ट्रक में किंग्स गोल्ड एवम ब्लेन्डर प्राइस ब्रांड के 4389 लीटर अंग्रेज़ी शराब छुपा कर ले जाया जा रहा था। इस मौके पर चालक के रूप में बैठे गुलाब सिंह, पिता-मनसा सिंह ग्राम-चुन्नी, थाना-चुन्नी, जिला- फतेहगढ़ (पंजाब) को गिरफ़्तार कर लिया गया। उक्त शराब को ट्रक के साथ ही जब्त कर लिया गया। इस संबंध में मांझी थाना में गिरफ्तार वाहन चालक के।साथ कुल तीन शराब तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई तथा अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।