मशरक में 26 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान
मशरक(धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट): छपरा जिले के मशरक प्रखंड के विभिन्न गांवों मे 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों के लिए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ 26 सितंबर से कर दिया जाएगा। इस अभियान में मशरक क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसकी संचालन के लिए शनिवार को सीएचसी परिसर से आशा कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने जागरूकता अभियान निकाला।
इस मौके पर सीएचसी के चिकित्सक डॉ अभय कुमार, बीसीएम लव कुश कुमार तथा बीएमसी कुमुद रंजन समेत स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहें। इसके सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता भी करा दी गयी है साथ ही साथ पोलियो टीकाकरण के लिए आवश्यक टीम भी निर्धारित कर लिया गया है। इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के सम्बंध में डॉ अभय कुमार ने बताया कि देश को पूर्ण रूप से पोलियो मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 26 सितंबर से पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इसमें 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से दवा पिलाई जाएगी। सभी लक्षित घर के प्रत्येक बच्चों तक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करनी ही होगी। उन्होंने कहा कि इस पोलियो दवा की कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होती है। अतः सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को निश्चित ही पोलियो खुराक पिलानी चाहिए। गठित टीम के द्वारा सभी बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका के साथ ही एएनएम को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी बच्चों तक पोलियो खुराक उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है और हमारे द्वारा गठित टीम के सतत प्रयास से हम इसमें शत प्रतिशत लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।