छपरा : गंडक विभाग का अधिकारी एक सप्ताह से अपने कार्यालय से लापता, किसी अनहोनी की आशंका
मामला छपरा शहर के भगवान बाजार थाना स्थित गंडक कॉलोनी की है जहां फ़्लैट संख्या एफ /06 के निवासी तथा गंडक विभाग में कार्यरत मो अमीन अंसारी उम्र लगभग 47 साल की है जो दिनांक 12 अगस्त को घर से आफिस के लिए रवाना हुए पर अभी तक वापस नही आये है। उनकी पत्नी मुन्नी खातून ने 15अगस्त को भगवान बाजार में एक अर्जी (FIR न 200/21) दी है।
उनकी पत्नी के द्वारा दिए गए अर्जी के अनुसार मो अमीन अंसारी जिनका रंग साफ तथा माथे पर गिल्टी का निशान है, दिनांक 12 अगस्त को सुबह 9 बजे कार्यालय के लिए गए । कार्यालय से दोपहर 12 बजे उनके मोबाइल नंबर 9304305776 तथा 9472053917 पर दो बार बात चीत भी हुई । जब वे शाम तक घर नही लौटे तब फोन लगाया गया तो दोनो सिम बन्द बताया जाने लगा। इस पर शक होने लगा। उनलोगों ने अगले दिन फिर से खोज बिन की परंतु कोई सुराग नही मिला। अंततः उनलोगों ने 15 अगस्त को उनका पता लगाने के लिए भगवान बाजार से गुहार लगाई है। उनके पत्नी मुन्नी खातून तथा परिवार वालो को किसी अप्रिय घटना होने की आशंका है।