बिहार:बिहार के शिक्षको को एक और अंतिम मौका,अपना प्रमाण पत्र जल्द अपलोड करें
बिहार(नेहा कुमारी की रिपोर्ट): बिहार सरकार के आदेशानुसार वर्ष 2006 से 2015 तक नियुक्त सभी शिक्षकों को अपने मूल प्रमाण पत्रों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर 20/07/2021 तक अपलोड करने के लिए कहा गया था। दिए गए निश्चित समय के पश्चात भी किन्ही कारणों से कुछ शिक्षक अपने प्रमाणपत्रों को अपलोड नहीं कर पाए। ऐसे शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा वेबसाइट को पुनः एक बार फिर से खोला जा रहा है। जिससे बचे हुए शिक्षक अपना प्रमाण पत्र अपलोड कर पाएंगे। प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 23/08/2021 से 31/08/2021 तक घोषित की गई हैं। साथ ही विभाग द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रमाण पत्रों को अपलोड करने का यह अंतिम अवसर है।