मांझी: इनोवा से 457ली0 शराब जब्त
माँझी(संवादाता राजीव सिंह): छपरा जिले के माँझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से मांझी थाना पुलिस ने 457 लीटर शराब लदा एक इनोवा कार जब्त किया है। इस अभियान में दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कारवाई वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
बताया जाता है कि बलिया मोड़ पर सघन वाहन जांच अभियान चल रहा था तभी यूपी के तरफ से एक इनोवा कार आती दिखाई दी। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उसे रोककर चेक किया जाने लगा तो पहले तो कारोबारियों ने कुछ भी होने से इनकार किया। लेकिन बारीकी से जांच की गई तो भीतर गुप्त तहखाने में शराब भरा पड़ा था। गिरफ्तार तस्करों में एक सोनू कुमार थाना रोहतक जिला हरियाणा का तथा दूसरा राकेश कुमार थाना मोहेम जिला रोहतक के बताया जा रहा है। पुलिस तस्करों के तह तक जाने का प्रयास कर रही है। यह जानकारी थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने दी।