एकमा थाना ने की मुहर्रम पर्व में शांति-व्यवस्था के लिए मार्च
एकमा(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के एकमा प्रखंड के पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर बालेश्वर राय एवं दाउदपुर थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम के नेतृत्व में मुहर्रम पर्व में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस ने दाउदपुर, बलेसरा, कोहड़ा बाजार, नसीरा, चमरहियां समेत कई गांवों में फ्लैग मार्च किया। इसमें एकमा एवं रसूलपुर थाना पुलिस भी शामिल थी।
बताया जाता है किइस दौरान पुलिस ने लोगों से आपसी सद्भाव एवं भाईचारा बनाये रखने की अपील की। वहीं थानाध्यक्ष विश्वमोहन राय ने बताया कि मुहर्रम के दौरान ताजिया के साथ जुलूस निकालने एवं मेला लगाने पर पाबंदी लगा दी गई है। ढ़ोल-नगाड़ा भी नही बजाना है। उन्होंने कहा कि शांति-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।