'अपना घर' का आवश्यक बैठक सम्पन्न
छपरा बिहार: आज स्थानीय चन्द्रावती ओडिटेरियम में अपना घर (बरीय नागरिक कल्याण संस्थान ) छपरा की एक आवश्यक बैठक श्री धर्मनाथ प्रसाद जी अध्यक्षता में हुई, जिसमें अजय सिंह, कमल किशोर सिंह तथा एम पी सिंह सहित लगभग सभी सदस्यों ने भाग लिया।
आज श्री श्रीनिवासन प्रसाद, कमल किशोर सिंह,चंद्रिका सिंह एवं सुरेन्द्र प्रसाद ने संस्था की सदस्यता भी ली। सभी सदस्यों ने इनकी हार्दिक स्वागत किया। कार्यक्रम की संचालन संस्था के सचिव श्री प्रभुनाथ सिंह ने की। इसमें मुख्य रूप से 22 सितम्बर को स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।