मांझी सारण (राजीव सिंह की रिपोर्ट) : प्रखंड के ताजपुर उच्च विद्यालय में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की बैठक रूपन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षित लोग ही समाज एवं राज्य के उत्थान में अहम भूमिका निभाते हैं। आज भी हमारा समाज काफी पिछड़ा हुआ है। इसके उत्थान में शिक्षा अहम भूमिका निभाएगी। इसलिए समाज का शिक्षित होना जरूरी है। वक्ताओं ने समाज के लोगो से अपील की कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करें। महिला तत्परता पूर्वक बच्चों को शिक्षित करेंगी तो हमारे समाज का अधिक उत्थान होगा। लोगो ने कहा कि बच्चा शिक्षित होगा तो उसे राजनीतिक, आर्थिक एवं सामाजिक लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये गये शराबबंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी समाज सुधार अभियान से हमारे समाज के अधिकतर लोगों को लाभ मिला है इससे आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक फायदा हुआ है। बैठक को संबोधित करते हुए लोकस कमिटी के जिलाध्यक्ष द्वारिका शर्मा ने कहा कि समाज के लोग सभी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर बच्चों को शिक्षित करें। जिससे हमारे समाज के लोगों को काफी लाभ मिलेगा।उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रत्येक समाज के उत्थान में अहम भूमिका निभाती है। शिक्षित होने पर ही इस समाज का पिछड़ापन दूर होगा। उन्होंने समाज के लोगों से बच्चों को शिक्षित करने की अपील की। कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज को एकजुट करने, जिला, अनुमंडल स्तरीय सम्मेलन समय-समय करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को विश्वकर्मा शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद लोहिया,कृष्णा शर्मा,स्वामीनाथ शर्मा, अर्जुन शर्मा,बसंत शर्मा, परमेश्वर शर्मा, संजय शर्मा,रामेश्वर शर्मा,उमाशंकर शर्मा, उणेश शर्मा आदि ने सम्बोधित किया।