गोबरही मुख्य पथ के मरम्मत से ग्रामीणो में हर्ष
मांझी:(विश्वजीत कु की रिपोर्ट) छपरा जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही गॉव का मुख्य सड़क कई दिनों से बेहद खराब था। जानकारी के अनुसार गोबरही गांव के मुख्य प्रवेश पथ पर बच्चा बाबू द्वार से थोड़ा आगे नहर के पास सड़क में इस प्रकार का गड्ढा बन गया था कि आये दिन होने वाले बारिस के कारण जल जमाव से सड़क तालाब का रूप ले लेता था। स्थिति यह थी कि गांव के लोगो के साथ साथ बाहरी यात्रियों को भी बहुत परेशानी थी । यह समस्या लगभग 4 माह से थी । गांव में अनगिनत नेता और समाजसेवी है, सभी इस रास्ते से गुजरते है पर किसी का ध्यान यंहा नही गया। आज भावी मुखिया प्रत्यासी समाजसेवी श्री राज मोहन यादव ने ईट से इस गड्डे को भरावया तथा सड़क की मरम्मत के लिए आश्वासन दिया। इस कार्य से ग्रामीणों में हर्ष है।