मांझी से सटा यूपी क्षेत्र बालू माफियाओं का बना हब
मांझी(संवादाता राजीव सिंह) : बिहार सरकार द्वारा बालू खनन पर सख्ती से रोक लगाने के बाद भी नाव संचालकों ने उत्तर प्रदेश की सीमा को बालू ब्यवसाय का हब बनता नजर आ रहा है। ऊत्तरप्रदेश की सीमा से सटे मांझी घाट पर बालू लदे नावों का मेला लगा हुआ रहता है। दर्जनों नावों पर सवार सैकड़ों मजदूर लगातार बालू अनलोड करते दिखे जा सकते है। इसमें लगे ठेकेदारों के द्वारा घाट पर दर्जनों ट्रक व ट्रैक्टर बालू को गंतब्य तक पहुंचाने के लिए अनवरत खड़े तैयार मिलेंगे। यूपी की सीमा से सटे नदी का किनारा लाल बालू के मामले में डोरीगंज का नजारा प्रस्तुत कर रहा है। लाल बालू मामले में बलिया जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही ढील से बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मांझी घाट से सिताब दियारा तक बालू लदे नावों का काफिला दिख रहा है। यूपी की सीमा में स्थित चट्टी पर बालू के खरीद परोख्त के लोगों का हुजूम देखा जा सकता है।