सोंधी नदी में डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन नदी से शव बरामद
मांझी (राजीव सिंह की रिपोर्ट) : छपरा जिले के मरहां के समीप सोंधी नदी में कल डूबे व्यक्ति का दूसरे दिन नदी से शव बरामद कर लिया गया। शव मिलते ही परिजन फफक फफक कर रोने लगे। शव को देखते ही गावँ में मातम छा गया तथा देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी।
माझी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा आगे की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।जानकारी के अनुसार मंगलवार के शाम मृतक नदी पर बने पुल से छलांग लगाकर नहा रहा था। तभी पानी के तेज धार में पड़ गया और डूब गया। हालांकि पुल के पास उपस्थित लोगों ने बचाने का प्रयास किया था, परंतु देर रात तक काफी प्रयास करने के बावजूद भी बचाया नही जा सका और न ही शव मिला।
पुनः बुधवार को समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के अथक प्रयास के बाद गोताखोरों को बुलाया गया। फिर उनके द्वारा शव को ढूंढ निकाला गया। मृतक गोपालगंज जिला अंतर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के कोयला देवा गांव का संतोष पासी बताया गया है।