जयप्रभा सेतु पर बाइक सवार दो युवक हए दुर्घटना के शिकार
मांझी (संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी जयप्रभा सेतु के एप्रोच मार्ग पर दो बाइक सवार खंभे से टकराए जी से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।जानकारी के अनुसार यह घटना स्थानीय बलिया मोड़ के समीप हुई। बताया जाता है कि दो युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बलिया से अपने घर लौट रहे थे तभी यह घटना हुई। दोनों घायल युवकों कक बलिया मोड़ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने मांझी पीएचसी पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति में दोनों युवकों को छपरा रेफर कर दिया। जख्मी युवको की पहचान राजेश कुमार प्रसाद तथा गोलू प्रसाद के रूप में हुई है। वे दोनों दाउदपुर थाना क्षेत्र के लेजुआर के रहने वाले हैं।