सद्भावना दिवस के रूप में मनाई जाएगी 1942 क्रांति के अमर सेनानी शहीद छठ्ठू गिरि, फागू गिरि, कामता गिरि की शहादत दिवस
इस अवसर पर 13 अगस्त को शिरकत करेंगे देश स्तरीय वरिष्ठ रंगकर्मी एवं लोक कलाकार
दाउदपुर (संवादाता वीरेश सिंह): शहीद छठ्ठू गिरि स्मारक समिति के अध्यक्ष शारदानंद सिंह एवं सचिव सुमन कुमार गिरि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज बताया है कि महान अमर सेनानी शहीद छठ्ठू गिरि, फागू गिरि एवं कामता गिरि के शहादत दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उस दिन सुबह में स्थानीय युवकों एवम नागरिकों द्वारा शहीद ग्राम में प्रभात फेरी निकाली जाएगी, 10 बजे शहीद वेदी पर पुष्पांजलि की जाएगी, 11 बजे दिन से सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे तथा दिन के 1 बजे से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं सचिव ने बताया है कि उक्त शहादत समारोह का उद्घाटन मांझी विधान सभा के विधायक डा.सतेन्द्र यादव करेंगे । इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे एकमा विधानसभा के माननीय विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व मंत्री प्रो. रवींद्र नाथ मिश्रा, आर. पी. बब्लू रजिस्ट्रार जेपीयु, लीलावती गिरि पूर्व चेयरमैन तथा सुधांशु रंजन होगे, मुख्य अतिथि महान स्वतंत्रता सेनानी श्री मुंशी सिंह होंगे। वहीं ख्याति प्राप्त लोकगायक रमेश सजल सहित कई नाम गिरामी रंगकर्मी भाग लेंगे।