नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में स्वच्छता पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मैरवा सिवान : नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल में नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में 1 से 15 अगस्त तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर स्वच्छता विषय पर विद्यार्थियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ स्वच्छता शपथ लेकर बच्चों ने किया। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कार्तिक सिंगला ने बताया कि भारत मिशन के संदेश को जन- जन तक पहुंचाने एवं स्वच्छता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्वच्छता कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है, उसी की यह एक कड़ी है। एनवाईसी प्रीति कुमारी ने कहा कि स्वच्छता भरा माहौल हममें आत्मविश्वास पैदा करता है, बच्चे खुशहाल रहते है और इससे सकारात्मक उर्जा मिलती है। निबंध प्रतियोगिता में कुमारी अंशु प्रथम, हर्ष जायसवाल द्वितीय, अर्जुन कुमार तृतीय व हितेश कुमार को सांत्वना पुरस्कार बच्चा जायसवाल और धनंजय पांडे के कर कमलों द्वारा मेडल देकर उनकी हौसला अफजाई की गयी। निबंध प्रतियोगिता में सभी सम्मिलित विद्यार्थियों को कलम देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर शिक्षिका पूजा कुमारी गोलू कुमार, आर्यन कुमार, कुमारी आशी, आशीष ,रोशनी ,आकाश ,रुद्रा तथा अतुल आदि दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहें।