लखनऊ (संवादाता प्रिया पांडेय रौशनी):
बहुचर्चित स्वर्णिम दर्पण मंच के संस्थापक और जुझारू युवा लेखक श्री सौरभ पांडे जी के मार्गदर्शन में स्वर्णिम दर्पण अंतर्राष्ट्रीय काव्य सम्मेलन का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। इस वर्चुअल आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के युवा प्रतिभाशाली रचनाकारों ने अपनी दमदार और मंत्रमुगध कर देने वाली रचनाओं से मंच पर अपनी प्रतिभा की छटा बिखेर दी। गौरतलब है कि स्वर्णिम दर्पण मंच सदा ही नए युवा प्रतिभाशाली रचनाकरो को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका प्रदान करता आया है और इसी कड़ी में इस काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन की रूपरेखा और संचालन का कार्य लेखिका और कवियत्री दिव्या चौबे "सृष्टि" द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन कवियत्री शोभा तिवारी "समीक्षा" द्वारा किया गया। कवियत्री प्रिया पाण्डेय "रोशनी" (सम्पादिका जगत दर्शन न्यूज़) के द्वारा कार्यक्रम का तकनीकी संचालन किया गया। इस भव्य काव्य आयोजन में कवियत्री नेहा त्रिपाठी जी , प्रीति बासोड़ जी, सुप्रिया सिन्हा जी,रुखसाना बानो जी,संध्या जाधव जी, कवि आदर्श सिंह राठौर जी, रौशन रोहित जी, नीरज शर्मा जी, आलोक रंजन जी, शिवम् कुमार जी ने अपनी शानदार काव्य प्रस्तुति से सहित्यमय वातावरण कर दिया। इस आयोजन में वरिष्ठ कवियत्री उमा पुपुन जी मुख्य मार्गदर्शक की भूमिका में सभी का उत्साहवर्धन करती रही।