मांझी सारण (संवादाता विश्वजीत सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड के गोबरही गांव आज सावन के शिव भक्ति में डूबा रहा। जानकारी के अनुसार आज आज गोबरहीं टोला पर पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से भव्य शिव चर्चा का आयोजन करवाया गया। गायक राधे श्याम यादव और अमरेश सिंह ने अपनी गायन कला के द्वारा शिव भक्ति को जागृत कर पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। मुखिया प्रत्यासी और समाजसेवी सरोज यादव ने सभी कलाकारों को गमछा सहित नकद पुरस्कार से सम्मानित किया और उनका हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर द्वारिका यादव, दिनेश यादव, बलेशर मांझी, शिवनाथ यादव, त्रिलोकी राम, राजेश प्रसाद सहित बहुत से संम्मानित गण मौजूद रहे। ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।