मांझी : फाइनेंस कर्मी से चाकू के भय पर 84 हजार रुपये की लूट
मांझी सारण (संवादाता राजीव सिंह): छपरा जिले के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर-मुबारकपुर के बीच बांध पर सोमवार को सकरी माई के समीप भारत फाइनेंस ऊर्जा लिमिटेड कंपनी के कर्मी से अपराधकर्मियों ने चाकू का भय दिखाकर 84 हजार रुपये लूट लिये। घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। घटना के संबंध में कर्मी विशाल कुमार यादव ने बताया कि वह मुबारकपुर से पैसा वसूली कर ताजपुर लौट रहा था, तभी वहां पहले से घात लगाए तीन अपराधी फाइनेंस कर्मी की बाइक को रोक लिए, तथा उन्हें चाकू का भय दिखाकर बाइक की डिक्की से पैसा निकाल कर चलते बने। तीनों अपराधी पैशन प्रो बाइक पर सवार थे।
घटना के बाद पहुंचे मांझी के थानाध्यक्ष ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। समाचार मिलने तक पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए एक ब्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।