छपरा बिहार ( संवादाता वीरेश सिंह ) : बिहार के छपरा जिले के मांझी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पृथ्वी दिवस के अवसर पर जल-जीवन- हरियाली के तहत मनरेगा के तत्वावधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया गया।
नसीरा पंचायत में स्थानीय तथा मांझी विधान सभा के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने वृक्ष लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी वजनफर उल्लाह, कनीय अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उदय सागर राम, मन्नान खां, राकेश राय, अशोक कुमार मिश्रा, दीपक कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
कौरु धौरू में मुखिया ने किया वृक्षारोपण
कौरुधौरु पंचायत के माड़ीपुर कला में अनिल शुक्ला के जमीन पर मुखिया बीना देवी के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि उदय शंकर सिंह, मनरेगा पीओ, प्रखंड पीटीओ, वार्ड सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।