सिसवन : शिक्षक नियोजन की काउंसिलिंग डीएवी में
Tuesday, August 10, 2021
सिसवन सिवान : शिक्षक नियोजन इकाई सिसवन के द्वारा बिहार सरकार के आदेशानुसार प्रखण्ड शिक्षक के रूप में नियोजन हेतु वर्ग 6 से 8 के लिए काउंसलिंग 9 अगस्त को 2021को डीएवी मिडिल स्कूल सिवान में की गई.। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा काउंसलिंग के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों उपेंद्र कुमार विपिन पंडित, रघुवीर साह, राजू तिवारी, हवलदार साह , सुनील सिंह , सुदामा प्रसाद , लाल बाबू प्रसाद , जैनब प्रवीण, कृष्णा सिंह , अखिलेश पंडित , रजनीश पांडेय, देवेंद्र सिंह मौजूद रहे.। जानकारी के अनुसार इसमें साइंस के लिए 5 हिंदी के लिए 1 अंग्रेजी के लिए 1 संस्कृत के लिए 1 शिक्षक कैंडिडेट की कॉउंसलिंग की गई।जबकि उर्दू के लिए कोई भी कैंडिडेट उपस्थित नहीं हुआ। प्रखंड में सामाजिक विज्ञान के लिए कोई भी सीट उपलब्ध नहीं था।