जईछपरा: आजादी के जश्न में बच्चों ने दिखाई देशभक्ति की भावना
जई छपरा : छपरा जिले के मांझी प्रखंड के जई छपरा माँ सरस्वती एक्सपर्ट पब्लिक स्कूल,75 वें स्वत्रंता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा झंडारोहण किया गया। झंडा रोहण के पश्चात एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों और बच्चियों के द्वारा नृत्य तथा भाषण प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मटियार पंचायत की मुखिया श्रीमती शुशीला देवी ने अपने भाषण में कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि अपने क्षेत्र में देशभक्ति का जज्बा इन नन्हे मुन्ने बच्चों में दिख रहा है। मटियार के ही मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश महतो ने अपने भाषण में बच्चों के प्रतिभा को बहुत सराहा बच्चों का हौसला अफजाई किया।
इस कार्यक्रम में समाजसेवी बसंत कुमार चौबे, मंतोष सिंह, उपेंद्र दुबे, सुमन प्रसाद, तस्लीम अंसारी, विश्वजीत पाण्डेय, राजू सिंह, रोहित सिंह, शुभनारायन सिंह,अनिल यादव के साथ ही सैकड़ो सम्मानित जनता मौजूद थी।