नवयुवकों ने प्रभातफेरी के द्वारा अमर शहीदों की याद दिलाई
ताजपुर : छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर के खड़बहियां टोला के नवयुवकों ने आज स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सुबह में प्रभात फेरी किया । इस दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम जैसे नारा लगा कर लोगों को आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ की याद दिलाई और शहीदों की बलिदान की स्मृति को ताजा किया।
इस दौरान मुख्य रूप से साधु दुबे, चन्दन दुबे, अनुराग दुबे,मुकेश सिंह, अभिषेक दुबे, अनीश, अभिराम त्रिदेव , रोहन सहित दो दर्जन किशोर और नवजवान उपस्थित रहें।
बात होने पर अनुराग दुबे ने बताया कि आने वाली पीढियों के लिए आज के इस समय मे इस तरह से प्रभात फेरी का और भी कई तरह के आयोजन करने से उन्हें अनुशरण करने में मदद मिलेगी और एक स्वस्थ और सभ्य समाज का निर्माण हो सकेगा।
Powered by