छपरा (बिहार) : बिहार के छपरा जिले के रहने वाले शिक्षक बिनय कुमार भारतीय दिनांक 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड 'भारत ज्योति शिक्षा रतन अवार्ड 2021 से सम्मानित किए जाएंगे। यह सम्मान उनके उत्कृट शिक्षण पद्धति पर दिया जाएगा। इस घोषणा से पूरे जिले में हर्ष है।
बिहार के छपरा जिले के मांझी प्रखंड के ताजपुर फुलवरिया गांव के निवासी बिनय कुमार भारतीय अभी सिवान के राजकीय मध्य विद्यालय बघौना सिसवन में पदस्थापित है।
जानकारी के अनुसार शिक्षक बिनय कुमार भारतीय एम बी ए के पश्चात 2011 में शिक्षक पात्रता परीक्षा उतीर्ण के करने के बाद 2014 में मध्य विद्यालय बघौना में योगदान दिए तथा अभी तक वे वहीं पदस्थापित है। वे 2019 में सरकार के आदेशानुसार प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय सिवान से प्रथम श्रेणी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर अभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बघौना में सेवा दे रहे है। अभी फिलहाल वे पीएचडी भी कर रहे है। शिक्षक बी के भारतीय अपने विद्यार्थी जीवन से ही मेधावी रह कर हर क्षेत्र में अव्वल स्थान प्राप्त करते रहे। आज वे शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे है। इसके पहले 2019 में वे टीचर इनोवेशन अवार्ड भी प्राप्त कर चुके है।
शिक्षक बिनय कुमार भारतीय से टेलिफोनिक वार्ता होने पर उन्होंने बताया कि भारतज्योति शिक्षा रतन अवार्ड की घोषणा स्वत्रंता दिवस के अवसर पर कल जूम मिट पर रात्रि 9 बजे एम भी एल ए ट्रस्ट मुंबई महाराष्ट्र के चेयरमैन श्री कृष्णा जगडाले के द्वारा ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में किया गया।
इस अवसर पर छपरा तथा सिवान के शिक्षकों एवम लोगों के द्वारा बधाइयां आनी शुरू हो गयी है। इस खबर को सुन कर शिक्षक चंद्रदीप सिंह, टीईटी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रजनीश मिश्रा, सचिव श्रीकांत सिंह, सरोज भारती, अखिलेश्वर कुमार, नागेंद्र कुमार,फैयाज अहमद, रजनीश पांडेय,बिजेन्दर तिवारी आदि सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं तथा बधाईयां दी।
टीईटी शिक्षक संघ के महासचिव श्रीकांत सिंह ने बधाई देते हुए लिखा है कि 'भारत ज्योति शिक्षा रत्न अवॉर्ड 2021 के लिए चयनित होने पर सिवान जिला के टेट शिक्षक संघ को अपने उत्कृष्ट शिक्षा सेवा के प्रति समर्पित विनय कुमार भारतीय पर गर्व है।'