दाउदपुर: लूट कांड का अपराधी गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार दाउदपुर पुलिस ने सोमवार की देर रात्रि पानापुर थाना क्षेत्र के मरवा बसिया गांव से 126/17 लूट कांड में संलिप्त अपराधी टहलु नट को गिरफ्तार कर लिया है। थाना के अनुसार 2017 में माने गांव के संतोष कुमार सिंह ने दाउदपुर थाना में लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी में दर्ज मामले के अनुसार माने से संतोष कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ 27 जून 2017 को कमांडर वाहन से छपरा जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे ढाला के समीप उनकी अटैची तोड़ कर एक युवक गहना लूटने लगा। जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधी ने ईट चला दिया जिस से उनका सर फट गया। इस मौके का फायदा उठा कर अपराधी फरार हो गया था। पुलिस को तभी से इसकी तलास थी । आज वह अभियुक्त टहलु नट पकड़ में आ ही गया।