कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान में मांझी पीएचसी फिर जिला टॉप
मांझी(संवादाता वीरेश सिंह): छपरा जिले के मांझी प्रखंड में 31 अगस्त को कोविड-19 वैक्सीनेशन के महाअभियान में मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बार फिर जिले टॉप रहा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि मंगलवार को 17 टीका केंद्र बनाए गए थे। जहां 18 एवं 45 वर्ष से ऊपर के कुल 9040 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी गई। बता दें कि इसके पूर्व भी वैक्सीनेशन में टॉप परफार्मेंस करने पर सिविल सर्जन समेत सारण डीएम भी मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी समेत अभियान में लगे सभी कर्मियों की सेवा की प्रशंसा कर चुके हैं।