कोपा से लेकर रसूलपुर तक लगे स्ट्रीट लाइट, सांसद ने किया फीता काटकर उदघाट्न
दाउदपुर(संवादाता राजीव सिंह): कोपा से रसूलपुर तक लग गया स्ट्रीट लाइट। छपरा जिले के दाउदपुर बाजार पर मंगलवार को महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काट कर किया उदघाटन।
उदघाटन के पश्चात सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद ने बताया कि एनएच 531के मुख्य सड़क का टेंडर जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंटक्सन कम्पनी को मिली थी, जिसे सड़क निर्माण के क्रम में बाजार व चट्टी पर सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट लगाना था। इसके तहत कोपा से लेकर रसूलपुर चट्टी तक 202 स्ट्रीट लाइट लगा है। इसके तीन साल बाद सोमवार को दाउदपुर बाजार से लेकर कोपा, एकमा एवं रसूलपुर तक के लाइट को चालू किया गया। लाइट जलते ही बाजार के लोगो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस मौके पर मुकेश सिंह, ध्रुवदेव गुप्ता, हरिमोहन सिंह, दयानद सिंह, उमाशंकर सिंह, पथ निर्माण विभाग के जेई, विद्युत विभाग के जेई नीलेश सिंह, पंकज सिंह आदि लोग मौजूद थे।