पंकज कुमार सिंह के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने से शिक्षकों में हर्ष
शिक्षकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
बिहार : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सुपौल जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर त्रिवेणीगंज के समस्त शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है।आज पुराना स्टेट बैंक चौक पर पंकज कुमार सिंह का त्रिवेणीगंज के शिक्षकों द्वारा माला पहना कर स्वागत किया गया।साथ ही सम्मान सभा को संबोधित करते हुए पंकज कुमार सिंह ने कहा कि जिलाध्यक्ष रहते हुए शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करता रहा हूं । अब मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है परंतु आगे भी मैं प्रदेश के साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु हमेशा तैयार रहूंगा। स्वागत करने वालो में अनुमंडल संयोजक पिंकू दास , प्रखंड अध्यक्ष पश्चिम गजेंद्र कुमार,प्रखंड अध्यक्ष पूर्वी भूपेंद्र कुमार , प्रखंड सचिव पूर्वी मिथिलेश कुमार,जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार, कृष्ण मुरारी अग्रवाल,रजी अहमद,प्रेमकृष्ण कुमार,सुमन कुमार झा,बद्री पासवान,मोहम्मद अब्दुल्लाह,अरुण कुमार साह,जयकिशोर कुमार,मृत्युंजय कुमार भारती,रंजीत कुमार सिंह ,रिंकू सिंह, बिनोद कुमार निराला ,कुमारी कृष्णा रानी,मनोज कुमार मधुकर आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।