बिहार में 7 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
पटना बिहार : लंबे अवधि के बाद बिहार सरकार का बहुत बड़ा फैसला सामने आ रहा है। कोरोना काल मे बन्द चल रहे विद्यालयों ने विद्यार्थी तथा अभिभावकों को नाखुस कर के रखा था।
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए आज एक बड़ा फैसला लिया है।
उनके आदेश के अनुसार
1 दिनांक 07 अगस्त से 25 अगस्त तक सभी दुकानों को साप्ताहिक बंदी के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है।
2 विद्यालयों में नौवी से दसवीं कक्षा 7 अगस्त से
50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित होंगी।
3 पहली से आठवीं कक्षा 16 अगस्त से खुलेगी।
4 कोचिंग संस्थान छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति (एक दिन छोड़कर) के साथ कार्य कर सकेंगे।
5 सार्वजनिक वाहनों को पूर्ण क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी।
6 प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हाॅल एवं शाॅंपिग माॅल भी खुलेंगे।
7 विद्यालयों में बच्चों को कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी दी जाएगी।
अंत मे श्री नीतीश कुमार ने कहा है कि लोगों को अभी-भी कोविड संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए।