मांझी सारण : राम मंदिर निर्माण के एक वर्ष पूर्ण। लोगों में रहा जश्न का माहौल।
सारण जिले के मांझी प्रखंड के घोरहट गांव में युवा शक्ति घोरहट के तत्वधान में आज अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के 1 साल पूरे हो जाने पर युवाओं के द्वारा राम लला के नाम पर दीप जलाए गए। संस्था के संस्थापक प्यारे अंगद के अध्यक्षता में सैकड़ों लोगों के साथ नारे के साथ जुलुस निकाला गया।
इस कार्यक्रम में युवा शक्ति घोरहट के संस्थापक प्यारे अंगद , संजीत साह, मंजीत यादव, भोला यादव, सलेश पंडित, मंटू महतो ,नितेश साह, गुड्डू साह, प्रकाश सिंह,मनीष साह, सुजीत साह आदि लोग शामिल थे।