मैरवा में बच्चों ने मनाया जश्न ए आजादी
मैरवा : सिवान जिले के मैरवा में नई बाजार स्थित टाइनी टाट्स प्ले स्कूल, 75 वें स्वत्रंता दिवस पर झंडारोहण के पश्चात जश्ने आजादी का नजारा देखते बना। आज इस विशेष दिन था और बच्चों में कुछ विशेष करने का जज्बा था। आज सबसे अलग अपने देश के वीर जवान, जो असल मे एक सुदृढ भारत का सपना देखते थे । उन्हें फिर से जिंदा करना था। बस क्या था नन्हे- मुन्ने बालक रंग-बिरंगे और पारम्पारिक वेशभूषा धारण कर दर्शकों की ओर देखते मुस्कुराते रहे। आज दर्शक देख रहे थे - खड़ी थी भारत माता, स्वामी विवेकानंद, डॉ राजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद ,भगत सिंह और भी बहुत भारत के वीर सपूत। ये बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों के लाल, पीले ,हरे ,भूरे, केसरिया गुलाबी, जामुनी आदि रंगों के वस्त्रों से तथा अलंकार एवं आभूषणों से सुसज्जित आकर्षण का केंद्र बन गए थे। बच्चों के साज- श्रृंगार के लिए विशिष्ट अतिथि सिवान जिला के टीईटी अध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने अभिभावको की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरोही, ज्योति, कीर्ति, आशी, सौम्या, नव्या, आर्य, शिवांगी, रुद्रांश, आरोही, सिद्धार्थ, जयश, सम्राट, शिवांश, रूद्र, हितेश, आयुष, वंश व रेयांश की रूप सज्जा की सबने सराहना की। इस अवसर पर मैरवा के गणमान्य विनय शाही ,रवि शाही, श्रीकांत सिंह,राजन जयसवाल, प्रवेश वर्णवाल, गौरव वर्णवाल, अभिषेक शर्मा, राजन सिंह कुशवाहा, पूनम सिंह, शिक्षिका प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, रोशनी कुमारी ,काजल कुमारी आदि उपस्थित रहे।