एनयूजे (ई) में ध्वजारोहण हर्षोउल्लास के साथ संपन्न
छपरा (संवादाता राजीव सिंह) : 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनयूजे(ई) के छपरा कार्यालय में महासचिव राकेश कुमार सिंह के द्वारा ध्वजारोहण पारम्परिक तरीके से हर्षोल्लास के साथ किया गया । ध्वजारोहण के पश्चात महासचिव राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पत्रकारिता आज संक्रमण के दौर से गुजर रही है। ऐसे में जरूरत यह है कि पत्रकार सच के साथ खड़ा हो और समृद्ध समाज के निर्माण में अपना योगदान दे। प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक के बाद आज डिजिटल न्यूज़ रिपोर्टरो को यह समझना जरूरी है कि पत्रकारिता पेशा नहीं संकल्प है। स्वहित और किसी को नफा नुकसान, लाभ-हानि पहुचाने के उद्देश्य से खबरों को प्रस्तुत न करे, बल्कि समाज हित मे सच के साथ खड़े हो। उन्होंने तमाम पत्रकारों और जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर एनयूजे (ई) सारण के पदाधिकारी पंकज कुमार, धनञ्जय कुमार गोलू, डीएस तोमर, सुरभित दत्त, प्रभात किरण हिमांशू, कबीर अहमद, संजय श्रीवास्तव, विकास कुमार , मुकुंद कुमार सिंह, प्रभास रंजन, चन्दन कुमार चंचल सहित कई सामाजिक संग़ठन और पत्रकारिता जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।