युवा शक्ति के द्वारा झंडोतोलन के पश्चात टीशर्ट से नवयुवकों को किया गया सम्मानित
मांझी : छपरा जिले के मांझी प्रखंड के घोरहट में युवा शक्ति घोरहट के माध्यम से 75 वें स्वत्रंता दिवस के अवसर पर आज भैरो बाबा पोखरा पर झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया। युवा शक्ति के के द्वारा इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक जनक पंडित ने झंडा फहराया।
झंडोतोलन के पश्चात युवा शक्ति घोरहट के संस्थापक प्यारे अंगद के द्वारा 3 दर्जन आर्मी के लिए तैयारी करने वाले नवयुवकों को टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में पप्पू साह, लछुमन मांझी, बिभूति प्रसाद, पप्पू पांडेय, संत साह,परशुराम महतो, नेत्रप्रकाश भारती, रोहित गिरी, जलील नट तथा राजेश्वर शर्मा सहित सैकड़ो संम्मानित जनता एवं युवा मौजूद थे।